होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव की अध्यक्षता में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में कमिश्नर ने बताया कि पचमढ़ी में स्थित राजभवन सप्ताह में एक दिन रविवार के दिन आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस दिन आम जनता एवं पर्यटक टिकट लेकर राजभवन के अंदर जाकर राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे।
कमिश्नर ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गत माह पचमढ़ी प्रवास के दौरान आम जनता के लिए राजभवन को खोलने के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के परिपालन में बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रति रविवार को एक निश्चित संख्या में आमजन एवं पर्यटक राजभवन में प्रवेश कर सकेंगे। राजभवन में एक गाइड की तैनाती की जाएगी जो आम जनता एवं पर्यटकों को राजभवन का इतिहास बताएगा। राजभवन में प्रवेश के लिए टिकट बायसन लॉज में मिलेगा। कमिश्नर ने पचमढ़ी को प्लास्टिक फ्री बनाने के निर्देश दिए। पर्यटन गाड़ी एवं जिप्सी मालिकों को कचरा उठाने के लिए एक बैग भी दिया है। जिप्सी मालिक पर्यटन स्थलों में फैली हुई प्लास्टिक की बोतले, पन्नी उठाते हैं। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि अनेक उपाय के बावजूद पर्यटक पर्यटन स्थलों के विभिन्न पाइंटों पर प्लास्टिक की बोतलें, डिस्पोजल, पन्नी फेंककर चले जाते हैं, इससे पचमढ़ी के सौंदर्य को नुकसान पहुंच रहा है। विभाग इस वर्ष से प्लास्टिक एवं कचरा फैलाने वाले पर्यटकों एवं अन्य व्यक्तियों पर फाइन लगाएगा। कलेक्टर पिं्रयका दास ने कहा कि पचमढ़ी में चारों तरफ फैले कचरे एवं प्लास्टिक आइटम को एकत्र कर एक एजेंसी को हायर कर उसे दिया जाएगा। एजेंसी बदले में पैसा देगी जो पचमढ़ी के विकास के कार्य में लगाया जाएगा।
बैठक में श्री कृष्णमूर्ति ने बताया कि सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुखलई एवं खामला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा क्योकि उक्त दोनों ग्रामों में भविष्य में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं। ग्राम दसई, चूरना, जालई को भविष्य में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है और यहां और भी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन हो सकता है। उन्होंने बताया कि इको टूरिज्म साढ़े चार करोड़ रूपए तक का है। यदि हम इन स्थलों को विकसित कर दें तो इको टूरिज्म की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि बफर जोन में 14 लाख रूपए की आय होती है, बफर जोन में बेहतर सुविधाएं बढ़ाकर आय में वृद्धि की जा सकती है। बैठक में आईजी केसी जैन, वनसंरक्षक केसी भारद्वाज, बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्र, डीएफओ विजयसिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राजभवन सप्ताह में एक दिन आमजन के लिए खुलेगा – कमिश्नर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com