दि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव हुए
इटारसी। ईश्वर रेस्टॉरेंट में दि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव रविवार को सुबह हुए। चुनाव में सभी सदस्यों ने एकमत होकर अनाज व्यापारी राजेन्द्र अग्रवाल कक्का को सर्वसम्मति से संगठन का नया अध्यक्ष चुन लिया है। वे निवृतमान अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया का स्थान लेंगे।
संगठन के चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी महेन्द्र खंडेलवाल ने संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायी। राजेन्द्र अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव युवा व्यापारी शैलेष ओसवाल ने रखा जिसका समर्थन मनोज अग्रवाल ने किया। इसके बाद सर्वसम्मति से इस एक नाम पर सबने अपनी सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर व्यापारी हरजिंदर सिंघ बिन्द्रा, संजय खंडेलवाल, प्रभात खंडेलवाल, प्रदीप मालपानी, प्रदीप तोतला, संतोष ओसवाल, मदन खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया, अनिल राठी, महेन्द्र शर्मा सहित एसोसिएशन के अनेक सदस्य उपस्थित थे। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी ने उनके नाम की घोषणा की। सभी सदस्यों ने फूल मालाओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

राजेन्द्र अग्रवाल कक्का सर्वसम्मत अध्यक्ष निर्वाचित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com