इटारसी। गुरुवार को ग्राम रामपुर में भी कई खेतों में नरवाई जली है। थाना प्रभारी नागेश वर्मा को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन करके तत्काल मौके पर पहुंच गये। जब तक दमकल पहुंचती वे स्वयं ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गये। उन्होंने बताया कि तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। इस दौरान करीब 25-30 एकड़ में आग फैल गयी थी। दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया।