बनखेड़ी। कृषि अध्यादेश व डीजल (Diesel) की बढ़ी कीमतों को वापस लेने के संबंध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (National farmer laborers federation) ने प्रधानमंत्री (Prime minister) के नाम बनखेड़ी नायब तहसीलदार (Nayab Tahsildar, Bankhedi) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान विरोधी कृषि अध्यादेशों को वापस लिया जाए, डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए अन्यथा किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाए, स्वामीनाथन आयोग के C2+50% के फार्मूले अनुसार फसलों का एमएसपी दिया जाए और यदि कोई व्यापारी एमएसपी से कम पर किसानों का उत्पाद खरीदता है तो उस पर कानूनी कारवाई करने का कानून बनाया जाए, किसानों को पूर्ण कर्जमुक्त किया जाए मुख्य मांग की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पहलवान पटेल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष विकास स्वामी, उपाध्यक्ष उमा शंकर राय, पंकज प्रजापति सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com