विभिन्न स्थानों पर खिलाई जावेगी कृमि की गोली
नर्मदापुरम। शुक्रवार को कृमि उन्मुखीकरण के लिये जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जिसमें बताया कि जिले के सभी स्कूलों व छात्रावासों में एक साथ कृमि की दवाई खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 12 सितंबर एवं माप अप दिवस 15 सितंबर 2023 के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण में बताया कि औषधि एवं सामग्री का वितरण समस्त उप व जिला स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं, ग्राम आरोग्य केन्द्रों,शासकीय शालाओं तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों तक किया जायेगा।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार ने की। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. आर वर्मा, डॉ. केसी रैकवार, डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला, दिनेश पांडे द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में बताया। प्रशिक्षण में बताया कि 12 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत जिले के सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में प्रार्थना सभा एवं राष्ट्रगान के आदिवासी आश्रम शालाओं, केन्द्रीय स्कूलों, नवोदय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति के लिए जागरूकता लाने कहा। साथ ही सभी एवं मदरसों के माध्यम से एक वर्ष से 19 वर्ष तक शासकीय एवं निजी स्कूलों में बच्चों की डायरी के सभी बच्चों को कृमिनाशन के लिए माध्यम से उनके माता पिता को सूचित करने के एलबेन्डाजोल की गोली एक साथ और एक समय पर खिलाई जायेगी।
समस्त विभागों को उक्त गतिविधियों की फोटो, सेल्फी व्हाट्सएप नंबर और गूगल लिंक पर अपलोड करने के बारे में बताया गया। एमपीडब्ल्यू सुनील साहू ने बताया की व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए जिले की समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेट के दौरान सभी 20 से 49 वर्ष तक की प्रजनन वर्ग कीमहिलाओं एवं 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों के घर घर जाकर व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितम्बर 2023 को 1 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 एमजी की आधी गोली चुरा करके तथा 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चूरा करके एवं 3 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को चबाकर पानी के साथ खिलाई जायेगी। सभी बच्चों को एक गोली शालाओं/ आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षको तथा आंगनबाड़ी कार्यकताओं की निगरानी में खिलाई जायेगी। छूटे हुये बच्चों को 15 सितम्बर 2023 में आयोजित मॉपअप दिवस पर कृमिनाशन की गोली खिलाने के लिए निर्देशित किया गया।