राहत भरा मंगलवार, 11 रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Negative), एक डिस्चार्ज भी

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। मंगलवार का दिन कोरोना के मामले में सुखद रहा है। मंगलवार को पवारखेड़ा कोरेंटाइन सेंटर (Pawarkheda Quarantine Center) में रखे गए 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। आज की रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं होने से दिन सुकूनभरा रहा। शहर में आधा सैंकड़ा से अधिक पॉजिटिव मरीज (Corona positive) मिलने से प्रशासन के साथ ही शहर के लोगों को चिंता सताने लगी थी। जिस रफ्तार से यह संख्या बढ़ रही थी, वह चिंतनीय थी।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 26 सेम्पल एकत्र किये इनमें पांचवी लाइन के कपड़ा व्यापारी के परिजनों के सेम्पल भी शामिल हैं। इन सभी सेम्पल की रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है।
आज दूसरा सुखद समाचार भी आया है, जिसमें वेंकटेश नगर (Venkatesh Nagar) का पॉजिटिव रेल ड्रायवर के कोरोना की जंग जीतने के बाद घर वापसी हुई है। सूचना है कि बुधवार को भी कुछ मरीज घर वापसी कर सकते हैं। अब तक पांच मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी में आज जिले में 43 सेंपल एकत्र किये गये हैं। अब तक विभाग 1180 सेंपल ले चुका है जिसमें से 1134 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिले में कुल 114 पॉजिटिव प्रकरण हैं जिनमें से 43 रिकवर हो चुके हैं। आज एक मरीज डिस्चार्ज किया है, वर्तमान में 66 एक्टिव केस हैं। इनमें एक एम्स भोपाल, दो हमीदिया अस्पताल भोपाल, 16 डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल इटारसी, 9 कोविड केयर सेंटर इटारसी, 21 कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय होशंगाबाद, 1 एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर, 1 सिम्स अस्पताल नागपुर, 1 जेके अस्पताल भोपाल, 10 चिरायु अस्पताल भोपाल, 2 इंदौर अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक 5 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। कल तक आईसोलेशन वार्ड में 49 मरीज भर्ती थे, एक को आज भर्ती किया है। इस तरह से आईसोलेशन वार्ड में 50 व्यक्ति भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर जाकर जिले में जिले व अन्य राज्यों से आये कुल 120320 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है। अब तक 48717 को होम कोरेन्टाइन (Home Quarantine) किया है जिसमें से 44024 का होम कोरेन्टाइन (Home Quarantine) पूर्ण हो चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!