होशंगाबाद। देहात थाना होशंगाबाद ने घानाबड़ के पास तवा नदी से रेत चोरी करते जिन 8 डंपर को जब्त उनके चालकों को गिरफ्तार किया था, उनके सभी 6 मालिक फरार हैं। टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि सभी डंपर चालकों ने करीब बीस दिन जेल में रहने के बाद उच्च न्यायालय जबलपुर से कुछ दिन पूर्व ही जमानत हुई है। चालकों की जमानत से उत्साहित डंपर मालिकों विजय सिंह राजपूत, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, अखिलेश वर्मा तथा आकाश पांडे ने भी हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जो आज हाईकोर्ट ने विचारण के उपरांत जमानत निरस्त कर दी है। उन्होंने कहा कि अब या तो उनको देहात थाने में सिरेंडर करना होगा या फिर सुप्रीम कोर्ट जाने का एक रास्ता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेत चोर डंपर मालिकों की जमानत निरस्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com