शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे एम्पलाइज यूनियन महामंत्री ने कहा, एनपीएस के विरोध में होगा संसद का घेराव

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) का आज यहां पहुंचने पर आत्मीय स्वागत यूनियन से जुड़े रेलवे कर्मचारियों ने किया।

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्य शाखा प्रांगण में महामंत्री ने रेल कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सीधा संवाद किया। इस दौरान मुकेश गालव ने बताया कि अभी सबसे ज्वलंत मुद्दा एनपीएस (NPS) हटाना है, इसके लिए आगामी महीने में एनपीएस के विरोध में संसद को घेरने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, इसके लिए सभी साथी तैयार रहें।

इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष फिलिप ओमान, मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मनोज रायकवार, एमके अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, वकील सिंह, राम स्वरूप महतो, राजू यादव, जावेद खान, केशव कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, नितिन मैना, तौसिब खान, जीतू केवट, उमेश निकम, नितेश देवड़ा, तरुण शुक्ला, मुबारक अली, सज्जन यादव, संदीप यादव, भूषण कोरिया, प्रदीप प्रजापति, राजीव चौधरी, हीरामन, विनोद कुशवाहा, अमित मिंज सहित सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।

महामंत्री गालव ने इटारसी (Itarsi) में चारों शाखाओं की सम्मिलित मीटिंग लेने के पश्चात बानापुरा (Banapura) में भी ट्रेकमैन (Trackman) साथियों के साथ भी एक गेट मीटिंग को संबोधित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!