इटारसी। रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड एवं बारह बंगला समेत रेलवे कॉलोनियों के आंतरिक हिस्सों में बनी सीमेंट एवं डामर सड़कों के घटिया निर्माण की जांच को लेकर रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य राजा तिवारी ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय को लिखित शिकायत की है। तिवारी ने जीएम से सभी सड़कों के घटिया निर्माण एवं इसके जिम्मेदार ठेकेदार एवं रेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा है।
रेलवे जंक्शन इटारसी क्षेत्र की रेलवे कॉलोनियों एवं रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड पहुंच मार्ग का निर्माण अप्रैल-मई माह में रेलवे द्वारा कराया था। इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की गई है। ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण में लीपापोती की गई। निर्माण शाखा की निगरानी करने वाले अफसरों ने जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं की, जिससे रेलवे की करोड़ों रुपए की सड़कें निर्माण के कुछ दिनों बाद ही उखड़ गई हैं। पूर्व में इस संबंध में डीआरएम, सीनियर डीईएन भोपाल संजीव कुमार एवं श्री प्रजापति डीईएन भोपाल को बार-बार लिखित एवं मौखिक शिकायत कर जांच की मांग की गई थी, जिसके बाद आज तक इस मामले में किसी तरह की जांच नहीं कराई गई। अफसरों ने बिना जानकारी और टेंडर किए निर्माण में हुई गड़बड़ी को दबाने के लिए रातों रात सीसी रोड पर डामर का लेप चढ़ा दिया। गर्मी के दिनों में चंद दिनों बाद ही सीसी रोड उखडऩे लगी थी, बारिश होने के बाद डामर भी गायब हो गया है, यही हालत 12 बंगला, रेलवे परिसर जीआरपी थाने के सामने, न्यूयार्ड रेलवे कॉलोनी की आंतरिक सड़कों का हो चुका है। ठेकेदारों ने मनमाने ढंग से गुणवत्ताहीन निर्माण कर रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया, इसका खामियाजा आम जनता एवं रेल परिवार भुगत रहे हैं। उन्होंने इस मामले से सांसद राव उदय प्रताप सिंह को भी अवगत कराया है। तिवारी ने कहा कि जीएम विजयवर्गीय से सड़क निर्माण के लिए हुए टेंडर, ठेकेदारों को किए गए भुगतान एवं घटिया निर्माण की जांच के लिए कमेटी गठित कर जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है। यदि इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड मेंबर को भी शिकायत की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रेलवे की रोड के घटिया निर्माण की होगी शिकायत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com