इटारसी। होशंगाबाद रेल लाइन पर ग्राम पवारखेड़ा के पास खंभा नंबर 751/9 के पास आज रैसलपुर निवासी एक युवक का शव मिला है। युवक के ट्रेन से गिरने की आशंका जतायी जा रही है। घटना दोपहर 11 से 12 बजे के बीच की बतायी जा रही है। घटना में युवक के दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रैसलपुर निवासी निक्की उर्फ निकेश चौहान पिता प्रताप सिंह चौहान 23 वर्ष निवासी रैसलपुर का शव रेल लाइन पर मिला है। बताया जाता है कि युवक बुदनी में एक निजी कंपनी में कार्य करता था। उसके जेब से हरदा से होशंगाबाद का टिकट मिला है। अपने इकलौते पुत्र की मौत की खबर से उसके माता-पिता की हालत खराब है। पिता दूध का धंधा करते हैं। युवक की दो बहनें उससे बड़ी हैं जिनकी शादी हो चुकी है।