रेल संस्थानों में नवरात्रि पर हो रहे हैं सांस्कृतिक आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union)के द्वारा इटारसी (Itarsi) के दोनों ही इंस्टीट्यूट 12 बंगला रेल संस्थान इटारसी एवं पश्चिम मध्य रेलवे जूनियर इंस्टिट्यूट इटारसी (West Central Railway Junior Institute Itarsi) में रेलवे कर्मचारियों के उत्थान के लिए बच्चों में नई ऊर्जा के लिए विकास के लिए परिवार को एक साथ जोडऩे के लिए रेल परिवार के लिए गरबा नृत्य, एकल नृत्य एवं सभी प्रतियोगिताएं नवरात्रि के समय कराई जा रही हैं।
12 बंगला संस्थान में मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, भूमेश माथुर, केके शुक्ला, वकील सिंह वकील, एसआर लौवंशी, प्रदीप, शौकीन मीणा, प्रमोद यादव, विनोद गोरे तोशिव खान, दीपक कुमार, प्रदीप के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एवं जूनियर इंस्टीट्यूट में अमित मींस, ऑल विनायक, उमेश निगम, अनुभव पाल, मनोज रैकवार के कुशल मार्गदर्शन में लाल झंडा यूनियन (Lal Jhanda Union) की जीती हुई समितियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों के उत्थान के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम कराया जा रहा है एवं पुरस्कार वितरण भी किया जा रहा है। लाल झंडा यूनियन के सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है, सभी रेलवे कर्मचारियों ने प्रथम बार हुए कार्यक्रम की बड़ी प्रशंसा की एवं भविष्य में और अच्छा कराने के लिए भरपूर योगदान देने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!