इटरसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग का एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। जिला सचिव ब्रजेश सेंगर के नेतृत्व में आज संगठन के सदस्यों ने प्राचार्य प्रमोद पगारे को दिए ज्ञापन में कहा है कि कालेज महात्मा गांधी के नाम पर है, लेकिन कालेज परिसर में उनकी प्रतिमा ही नहीं है, अत: यहां प्रतिमा लगायी जाए।