इटारसी। स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण हेतु आज लायंस क्लब पंख (Lions Club Pankh) ने मां नर्मदा महाविद्यालय (Maa Narmada College) परिसर मेहरागांव में पौधरोपण (Plantation) किया।ज्ञात रहे लायंस क्लब की विभिन्न सेवा गतिविधियों में पौधरोपण (Plantation) भी एक महत्वकांक्षी सेवा योजना है। लायंस क्लब पंख (Lions Club Pankh) द्वारा पौधरोपण (Plantation) को सतत अभियान के रूप में लिया जा रहा है। इस कड़ी में लायंस क्लब पंख (Lions Club Pankh) अध्यक्ष अनीता अग्रवाल (Anita Agrawal)द्वारा क्लब के 10 सदस्यों को एक-एक फलदार पौधा वितरित कर उन्हें सुरक्षित जगह पर लगा कर उनकी रक्षा करने के संकल्प के साथ दिया और अन्य सदस्यों से भी वर्ष भर दूसरों को पौधे वितरित करने के साथ साथ लगाने हेतु प्रेरित किया। आज के महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण (Plantation)के लिए आम, आंवला, गुलमोहर, अमरूद आदि के वृक्ष सदस्यों द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चार्टर्ड प्रेसिडेंट हेमा पुरोहित, क्लब अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव तस्मीन खान, कोषाध्यक्ष संध्या महेश्वरी व अन्य उपस्थित थे। आभार सचिव तस्मीन खान ने व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लायंस क्लब पंख (Lions Club Pankh) ने किया पौधरोपण (Plantation)

For Feedback - info[@]narmadanchal.com