होशंगाबाद। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मो. अतहर खान और कमेटी के उपाध्यक्ष जमील खान, सचिव फईम अब्दुल्ला, सदस्य हमीद खान मुमताज बेग, हाजी नासिर, यूनुस पठान सहित कमेटी का स्वागत शब्बीर खान मालाखेड़ी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शरीफ राइन, जब्बार, जिला हज कमेटी अध्यक्ष रफीक, सलीम, आजम राइन, अयूब खान, शराफत, जलील, हसीब आदि भी मौजूद थे। इस दौरान शरीफ राइन ने मध्य प्रदेश वक्त बोर्ड की संपत्ति के बारे में सभी को जानकारी दी। जिलाध्यक्ष मोहम्मद अतहर खान ने जानकारी दी कि वक्फ बोर्ड की सभी संपत्तियों का ऑनलाइन सर्वे चालू हो गया है, जिसमें मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तान, मकान आदि का भोपाल से सर्वे टीम द्वारा किया जा रहा है। अभी पिपरिया, सिवनी मालवा, बनखेड़ी, बाबई, इटारसी का सर्वे हो चुका है। पूरा मुस्लिम समाज सर्वे में सहयोग कर रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष का स्वागत किया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com