इटारसी। साईं विद्या मंदिर के स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने शिक्षा से भरपूर अपनी मनोरंजक प्रस्तुतियों से वातावरण की रंगत को खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम का आरंभ पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई, नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल, ब्राहम्ण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, व्यवसायी सुरेश कुमार जैन, समाज सेवी प्रेमलता जैन, वरिष्ठ पत्रकार महेश तिवारी, शासकीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक चरण दुबे, नर्मदा अस्पताल के प्रबंधक मनोज सारन, आरटीओ विशेषज्ञ अखिल दुबे, वृक्ष मित्र राजेश दुबे, गौशाला संचालक लखन कश्यप, स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया व समिति उपाध्यक्ष मनीषा गिरोटिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
स्कूल स्टॉफ द्वारा रचित एसव्हीएम परिवार गीत ने स्कूल प्रबंधन से मिले अपनेपन का बखान किया।बच्चों ने गणपति बप्पा मोरिया, मिकी व मिनी की आकर्षक प्रस्तुति, देश और मां भारती रक्षा के प्रति अपनी जांबाजी को रानी लक्ष्मी बाई के वीर गाथा के साथ जोड़कर एक निराले ही अंदाज में बच्चों ने पेश कर उपस्थित हजारों हाथों को कर्तल ध्वनि उत्पन्न करने को विवश कर दिया। सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने बहुत ही प्रभावी संदेश मूक अभिनय के माध्यम से समाज को दिया। पढ़के क्या होगा हमको पापा का बिजनिस है संभालना कव्वाली से दी। कार्यक्रम के अंत में लगभग 6 प्रसिद्व खेलों और उसकी विधा को 52 बच्चों ने उनके खेल प्रतीक के साथ भारत के उत्कृष्ट भागीदारी का मंचन किया। समाज में इमानदार भूमिका का निर्वहन कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने वाले शासकीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक चरण दुबे, नर्मदा अस्पताल के प्रबंधक मनोज सारन, आरटीओ विशेषज्ञ अखिल दुबे, वृक्ष मित्र राजेश दुबे, गौशाला संचालक लखन कश्यप का स्कूल संचालक व अतिथियों ने सम्मान किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दिए शिक्षाप्रद संदेश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com