इटारसी। वार्ड 18, वाल्मीकि मोहल्ले में सफाई सैनिक भूपसिंग की स्मृति में हुए समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने समाज की प्रतिभाओं और जनसेवकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, रमेश महोरिया, मदन चावरे, सुरेश खैरारिया, राधा मैना, पार्षद मंजु किशन मालवीय, मंजीत कलोसिया, शशांक चुटीले उपस्थित थे। शुरुआत में स्व. भूपसिंह के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर की।
नपा में में सफाई जन सेवक एवं जमादार सुरेश खैरारिया, क्षत्रपाल लौरे, पप्पू विशंभर बहोत, विपिन ऊटवाल, रामनाथ, मंगतेश डुलक्षे, शिमला बाई, सावित्री बाई पारछे, मुन्नी बाई, राज बाला, रामेश्वरी पारछे, ऊषा मेहरोलिया, राष्ट्रीय फुटवाल खिलाड़ी युक्ता सुरेंद्र बहोत, 12 में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले आदर्श चुटीले एवं स्नेहा चुटीले का सम्मान किया। संयोजक महादलित परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेशचंद्र मैना ने इटारसी में रहने वाले सफाई जन सेवकों को मकानों के पट्टे, मकान का बनाकर उनका नाम अंबेडकर कालोनी करने, 15 वर्ष पुराने सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, महिला सफाई जन सेवक की भागीदारी सुनिश्चित करने, वाल्मीकि मंदिर निर्माण हेतु अनुदान, न्यास कालोनी रोड पर वाल्मीकि चौराहा, ऑडीटोरियम का नाम डॉ. अंबेडकर के नाम रखने की मांग की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जितनी भी मांगें हंै, उनका निवारण किया जाएगा एवं प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।