वाशिंग साइडिंग पर मिला शिशु का शव

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रविवार को सुबह करीब सवा नौ बजे पुरानी इटारसी क्षेत्र के लोगों ने रेलवे के वाशिंग साइडिंग किनारे एक शिशु का शव एक थैले में देखा और पुलिस को खबर की। पुलिस ने शव का पीएम कराके अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह पुरानी इटारसी के लोगों ने वाशिंग साइडिंग पर एक थैले में बच्चे का शव देखा। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि बच्चे को या तो यहीं किसी ने फैका है, या चलती ट्रेन से फैका होगा। बच्चे का सिर बुरी तरह से फट गया था तथा पेट भी फूटा है। दक्षिण बंगलिया में मिले शव की सूचना पुरानी इटारसी निवासी शहबाज अली पिता अयूब अली 27 साल ने पुलिस को दी। पुलिस मान रही है कि किसी महिला ने नवजात बालक के जन्म को छिपाने की मंशा से इसे फैका होगा।

error: Content is protected !!