इटारसी। शुक्रवार को 30 पंजाबी मोहल्ले में विधायक निधि से ट्यूबवेल का भूमिपूजन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की उपस्थिति किया गया। इस अवसर पर विश्वनाथ सिंहल, पंकज चौरे, भरत वर्मा, हरप्रीत छाबड़ा, राकेश जाधव, आशीष मालवीय, अनिल गेलानी, अब्दुल वाशिद, इरशाद अहमद, कमल चाचरा, देवेन्द्र पटेल, राजेश सोनी, अनिल पटेल, सुरेश सोनी, प्रमोद सिन्हा सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विधायक निधि से ट्यूबवेल का भूमिपूजन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com