इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने शहर के नागरिकों के प्रति लॉक डाउन की अवधि में सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि कोरोना के विश्व व्यापी संकट से राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री ने समयदान की मांग की है। यह राष्ट्र व समाज के लिए वास्तव में तपस्या का समय है।
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर इस लॉक डाउन रूपी तपस्या को राष्ट्र सुरक्षा के यज्ञ में होम करें, आहुति दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशों का निष्ठा से पालन करें। विधायक ने कहा कि व्यवस्था में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, विशेषकर डॉक्टर्स, नर्सेस, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस, राजस्व, बिजली सहित वे तमाम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जो इस कार्य में लगे हैं, अपने जीवन को खतरे में डालकर समाज व राष्ट्र की रक्षा का जिन्होंने संकल्प लिया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं। इसके साथ ही वे व्यक्ति और संस्थाएं जो भोजन व्यवस्था या अन्य कार्य में लगे हैं, लॉक डाउन को सफल और सुरक्षित बना रहे हैं, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध को स्वीकार कर उसका कड़ाई से पालन करें, घर से नहीं निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।