इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि विभाग ने पवारखेड़ा स्थित कृषि विस्तार प्रशिक्षण केन्द्र में पौधरोपण किया। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
पौधरोपण कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह के साथ सहायक संचालक कृषि उपेन्द्र शुक्ला, अशोक जैसवाल, सीएस ठाकुर, एमके जोशी व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।