इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित, निर्माणाधीन सड़कों के काम में तेजी लाने के लिए आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक बैठक रेस्ट हाउस में ली। इस अवसर पर करीब डेढ़ दर्जन सड़कों की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग से कार्यपालन यंत्री एसके बरेले और एसडीओ एके महालहा, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, इटारसी नपा में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, वरिष्ठ नेता गोपाल शिवदासानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इन पर जल्द काम होगा
न्यास कालोनी से रेलवे पुलिया के नीचे से होकर निर्माणाधीन स्टेडियम को शहर से जोडऩे वाली रोड का काम संभवत: एक दो दिन में प्रारंभ हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस रोड के विषय में विस अध्यक्ष ने जानकारी ली है, उन्होंने एक या दो दिन में काम प्रारंभ होने की बात कही है। इसके अलावा मालवीयगंज स्थित बूढ़ी माता मंदिर के पीछे स्थित नदी से डोलरिया रोड को जोडऩे वाली 2.50 किमी की करीब 147.39 लाख की लागत वाली रोड का की स्थिति जानने पर अधिकारियों ने बताया कि यह टेंडर प्रक्रिया में है और 26 अप्रैल को इसके टेंडर खुलने वाले हैं।
इस रोड का काम प्रारंभ
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी लेने पर एक महत्वपूर्ण रोड की जानकारी दी कि इसका काम आज से ही प्रारंभ हो गया है। डॉ. शर्मा को अधिकारियों ने बताया कि ग्राम चांदौन से खापा नहर, सोमलवाड़ाखुर्द, पॉलिटेक्निक कालेज, दमदम, तारारोड़ा मार्ग पर काम प्रारंभ हो गया है। करीब 1351 लाख रुपए की लागत से 22 किलोमीटर लंबी इस रोड पर करीब 48 पुलिया भी प्रस्तावित हैं। इस रोड के बन जाने से शहर से इन क्षेत्रों के ग्रामीणों की पहुंच हो जाएगी। रोड के किनारे जिनके खेत हैं, उनको और पॉलिटेक्निक कालेज के विद्यार्थियों को भी फायदा होगा।
इन मार्गों पर भी ली जानकारी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने पीडब्ल्यूडी के ईई श्री बरेले और एसडीओ श्री महाला से खेड़ला से हासलपुर मार्ग, फेफरताल से डोंगरवाड़ा मार्ग, हासलपुर से डोंगरवाड़ा मार्ग की जानकारी ली जिसमें बताया है कि इनके कार्य प्रगति पर हैं। बूढ़ी माता इटारसी-डोलरिया पहुंच मार्ग, कांद्राखेड़ी-पालनपुर मार्ग, पर्रादेह-रंढाल मार्ग, बड़ोदिया-पर्रादेह मार्ग, रैसलपुर रिधौड़ा-बम्हनगांव मार्ग, रैसलपुर-पांजरा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मार्ग टेंडर प्रक्रिया में हैं, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन पर जल्द ही काम प्रारंभ कराया जाएगा।