विस अध्यक्ष से बोली जनता, तीन सड़कें अधूरी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा आज श्हर के वार्ड 34 में जनता से मिलने पहुंचे। यहां जनता ने उनसे तीन अधूरी सड़क व नाली निर्माण की बात रखी। जनता ने कहा, ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से प्लाटों में गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे मच्छर पैदा होते हैं और पानी सडऩे से बदबू भी आती है। इस दौरान नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, वार्ड पार्षद अभिषेक कनौजिया, सब इंजीनियर आदित्य पांडे व अन्य मौजूद थे।
दोपहर 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ शर्मा वार्ड 34 में हुए निर्माण कार्यों को देखने पहुंचे। वे यहां जनता से भी मिले और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं। किसी ने बीमार होने पर उपचार के लिए सहायता मांगी तो किसी ने अपना एक्सरा उन्हें दिखाकर कहा कि साहब मेरा उपचार करा दो। सभी को अच्छा उपचार दिलाने का भरोसा डॉ शर्मा ने दिलाया और कहा कि वे उपचार के कागज कार्यालय में आकर बताएं। महिलाओं ने तीन सड़कों व नालियों को पूरा कराने की मांग उनसे की। साथ ही कहा कि प्लाटों पर जमा होने वाले पानी का इंतजाम करा दो, इससे बड़ी परेशानी है। एक 20 मीटर की रोड को तत्काल बनवाने पर जनता ने जोर दिया तो तत्काल मांग पूरी हुई और शाम से काम भी प्रारंभ करा दिया गया।

error: Content is protected !!