इटारसी। रेलवे स्टेशन पर वेंडरिंग के कारोबार में फिर अपराधी तत्व हावी होने लगे हैं। आज शाम सत्कार कैटरर्स के मैनेजर पर एक वेंडर ने हमला कर न सिर्फ मारपीट की बल्कि कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। घटना रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड के सामने टंकी के पास की है। फरियादी की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सत्कार के मैनेजर राकेश पिता सिद्धनाथ तिवारी 35 वर्ष, निवासी नाला मोहल्ला ने शिकायत दर्ज करायी है कि शाम करीब साढ़े चार बजे सायकिल स्टैंड के पास अमित डांडा पिता बलवीर 27 वर्ष, निवासी गुरुनानक काम्पलेक्स ने उससे झूमा झटकी और गाली गलौच की तथा देसी कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। जीआरपी ने आरोपी पर धारा 323, 506 और 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वेंडरों की लड़ाई में निकला कट्टा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com