इटारसी। विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA and former Speaker of the Assembly Dr. Sitasaran Sharma) ने आज शाम यहां खेल प्रशाल में व्हालीबाल प्रतियोगिता (Volleyball competition) प्रारंभ कराके विधायक कप प्रतियोगिता (MLA Cup competition) का आगाज कर दिया है। प्रतियोगिता के अंतर्गत दो दिन 28 एवं 29 मार्च को इटारसी में व्हालीबाल और होशंगाबाद में दो दिन 30 एवं 31 मार्च को कबड्डी के मुकाबले होंगे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से भी सार्वजनिक प्रतिष्ठा बढ़ती है। खेल के मैदान पर जब खिलाड़ी मैडल लाते हैं तो राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खेलो इंडिया (Khelo India) और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और खेल मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया (Sports Minister Smt. Yashodhararaje Scindia) ने विधायक कप प्रतियोगिता की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि विधायक कप में हमने अपने साथियों से चर्चा के बाद केवल विधानसभा की टीमों को शामिल करने का निर्णय लिया है, ताकि हमारे क्षेत्र के खिलाडिय़ों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले। हमारा प्रयास है कि पूरे क्षेत्र से प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, महेन्द्र पचलानिया ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम, आरती शर्मा ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग केसला, जिला व्हालीबाल संघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौरे, वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश पांडेय, आशुतोष शरण तिवारी, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, कल्पेश अग्रवाल, डॉ.नीरज जैन, जसबीर सिंघ छाबड़ा, राहुल चौरे, संजीव अग्रवाल दीपू, देवेन्द्र पटेल सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मैच के यह रहे परिणाम
पहला मैच नर्मदापुरम व्हालीबाल टीम और निमसाडिय़ा के मध्य खेला गया जिसमें नर्मदापुरम ने 26-7, 25-7 के बड़े अंतर से जीता। प्रतियोगिता में शामिल टीमों को दो पूल में विभाजित किया है। पूल ए में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, मेहरागांव, एलकेजी और मेहरागांव आरएमएस, पूल बी में निमसाडिय़ा ए और निमसाडिय़ा बी, नर्मदापुरम तथा नमामी क्लब नर्मदापुरम शामिल हैं।