इटारसी। वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर बाइक चलाने वाले दो युवकों पर कोर्ट ने जर्माना लगाया है। इनको पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में चालान पेश किया था। कोर्ट ने दोनों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
यातायात पुलिस के अनुसार वाहन चेंकिग के दौरान बाइक एमपी 05 एमव्ही 1121 के चालक दीपक दुसाने पोटरखोली और बाइक क्रमांक एमपी 05 एमयू 1947 के चालक संजीव अहिरवार को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया था। पुलिस ने इनका प्रकरण तैयार करके कोर्ट में पेश किया जहां इन पर जुर्माना किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शराबी वाहन चालकों पर 30 हजार का जुर्माना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com