इटारसी। शिक्षक सदन परिसर में चार व्यवसायिक दुकानों के निर्माण कराने के संबंध में निलंबित हुए तीन शिक्षक बहाल कर दिए गए हैं। शिक्षक संघ प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बताया है कि बहाली के बाद तीनों शिक्षकों की पदस्थापना अन्य स्कूलों में की गई है। तीन शिक्षक अजय दुबे, रत्नेश तिवारी ओर सुधांशु शेखर निलंबित किए गए थे। श्री दुबे ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रयासों ओर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के सहयोग से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद के आदेश क्रमांक 824 दिनांक 16/2/18 से निलबिंत संगठन के तीनों सदस्यों की बहाली हो गई है।
नए आदेश में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय दुबे को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शासकीय कस्तूरबा कन्या माध्यमिक शाला गांधीनगर, सुधांशु शेखर मिश्र को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी से इसी शाला के माध्यमिक विभाग में एवं रत्नेश तिवारी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला से शासकीय माध्यमिक शाला खेड़ा में पदस्थ किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिक्षक सदन मामला : निलंबित तीनों शिक्षक बहाल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com