इटारसी। शासकीय बालक माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला के शिक्षक हरीश दुबे जी 36 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में जल सभापति रेखा मालवीय एवं राजकुमार दुबे मंच आसीन हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य जयाप्रभा कुशवाहा ने की। सरस्वती पूजन के उपरांत कार्यक्रम आरंभ हुआ ।कार्यक्रम का संचालन गीता चौधरी ने किया। स्वागत भाषण सुरेश चिमानिया ने दिया। अभिनंदन पत्र का वाचन रामचरण नामदेव द्वारा किया गया शाला परिवार के द्वारा श्री द्विवेदी जी को शाल श्रीफल एवं अटैची उपहार सामग्री के रूप में भेंट की शिक्षक कल्याण संगठन के द्वारा द्विवेदी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संकुल केंद्र प्राचार्य जया कुशवाहा ने हरीश द्विवेदी जी के सेवा काल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल एवं दीर्घायु में जीवन की कामना की ।इस अवसर पर लेखापाल वंदना सराठे के माध्यम से संकुल प्राचार्य कुशवाहा ने द्विवेदी को पीपीओ का आदेश दिया। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक द्विवेदी ने अपने उद्धबोदन में कहा की हमें जीवन में कुछ पाना है तो अपना मनोबल बढाए रखना होगा। बड़े मनोबल के चलते हम जीवन का हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं ।आभार प्रतिभा तिवारी ने व्यक्त किया इस अवसर पर रामचरण नामदेव अशोक मालवीय सुषमा शर्मा हीरा राठौर कमोद दुबे रणजीत सिंह राजपूत, संतोष साहू, उपेंद्र साहू आदि अनेक शिक्षको के साथ संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिक्षक हरीश द्विवेदी की सेवानिवृत्ति
For Feedback - info[@]narmadanchal.com