इटारसी। सच की आवाज को मजबूती प्रदान करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर दिनों दिन हमले तेज होते जा रहे हैं। भाजपा शासनकाल में 15 वर्षों में प्रदेश में पत्रकारों पर द्वबेस पूर्ण तरीके से मुकदमे दर्ज किए जिसमें अनेक मामलों में पत्रकारों को जेल भी जाना पड़ा है। वहीं कुछ मामलों में अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। घटनाओं को कवर करने पहुंचे पत्रकारों को डराना आम बात हो गई है।
उक्त जानकारी देते हुए संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन ने बताया कि प्रदेश में पत्रकारों की ऐसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं विधि विधाई मंत्री पीसी शर्मा द्वारा एक घोषणा की गई जिसमें शीघ्र ही पत्रकारों को पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा मिलेगी। पत्रकारों को धमकी देना भी अब महंगा साबित होगा।
विधानसभा प्रवक्ता शैलेन्द्र पाली ने बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट मजबूती प्रदान करेगा। जिससे प्रदेश में बिना भय के पारदर्शी सच्ची खबरों का संचार होगा प्रदेश में स्वस्थ औऱ स्वच्छ पत्रकारिता का उदय होगा। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार है और मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शीघ्र लाए जा रहे पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट के तहत पत्रकारों से अभद्रता किए जाने पर 50000 जुर्माना एवं 3 साल जेल भी जाना पड़ सकता है। वहीं पत्रकारों को धमकाने पर, मामले में जमानत भी आसानी से नहीं मिलेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शीघ्र बनेगा पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com