इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में इटारसी क्रिकेट संघ समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शैलेन्द्र चौहान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार 31 दिसंबर से गांधी मैदान पर प्रारंभ हो रही है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि एसडीओपी अनिल शर्मा रहेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की नामी क्रिकेट टीमें शिरकत करेंगी। इसमें आने वाली कई बड़ी टीमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। क्रिकेट प्रेमियों को वर्षों बाद इस मैदान पर अच्छे क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे। वरिष्ठ खिलाड़ी सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, सुमेर सिंह चौहान, रिचर्ड डिकोस्टा, जितेन्द्र ओझा, नगर पालिका के सभापति राकेश जाधव ने आज शाम प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रवक्ता चंचल पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता में सुबह 8:30 बजे पहला मैच सिंसियर क्लब और रिलायंस क्लब के बीच होगा तथा दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से जयहिंद क्लब इटारसी और रेलवे बीना के बीच होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

शैलेन्द्र चौहान स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता कल से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com