शौच करने गया था, पेड़ पर लटका मिला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। थाना तवानगर अंतर्गत ग्राम चिल्लई का एक युवक गांव के बाहर शौच को गया था, लेकिन उसका शव पेड़ पर लटका मिला। उसके रिश्ते में चाचा जब अपने मवेशियों को देखने गए तो उन्होंने पेड़ पर शव लटका देखा और परिवार, गांव और पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिल्लई का संजीव उर्फ शंकर पिता अशोक चौरे शाम 6 बजे अपनी बहन को छोडऩे गुर्रा बस स्टैंड आया था। यहां से जब वापस गांव गया और फिर शौच के लिए गांव से बाहर निकल गया। इसी दौरान रात को करीब 8 बजे उसके रिश्ते में चाचा अपने मवेशी की तलाश में गांव से बाहर निकले तो युवक एक पेड़ पर लटका दिखा। उन्होंने तत्काल गांव और परिवार को खबर की। इसके बाद तवानगर पुलिस को खबर की गई। युवक के शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बताया जाता है कि युवक मानसिक रोगी था, जिसका उपचार भोपाल में चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके आज परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!