इटारसी। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Sri Krishna Janmashtami) पर्व पर वाहन रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन नहीं होगा। यह निर्णय श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Sri Krishna Yadav samaaj kalyaan samiti) की बुधवार को आयोजित बैठक में लिया गया।
श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा सर्व यादव समाज की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को श्रीयादव भवन पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वस मति से तय किया गया कि शासन के आदेशों के चलते हुए आगामी 11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजन किया जाना निषेधित है। ऐसी स्थिति में श्रीयादव भवन इटारसी में जन्माष्टमी पर सीमित कार्यकारिणी सदस्यों के मध्य भगवान श्रीकृष्ण की पूजा एवं मध्य रात्रि में आरती का आयोजन किया जाएगा। जन्माष्टमी महापर्व के अशोक यादव होंगे। उनके शासकीय सेवा से निवृत्ति के परिपेक्ष में सम्मान भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आरके यादव ने पूजा आरती में मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शासन के महामारी बचाव नियमों का पालन किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया है कि कोरोना महामारी के चलते पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नहीं निकलेगी वाहन रैली

For Feedback - info[@]narmadanchal.com