यादव समाज की बैठक में तय किया कार्यक्रम
इटारसी। कर्मयोगी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 23 अगस्त को मनाया जाएगा। यदुवंशी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की तैयारी चल रही है। यादव भवन गुजराती मोहल्ला में रविवार को हुई समाज की बैठक में आयोजन को लेकर अंतिम रूप दिया गया।
श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी पर यादव समाज अनेक कार्यक्रम करेगा। 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के दिन यादव भवन में सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक समाज के बच्चों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता, श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, नृत्य, गायन, बच्चों की श्रीकृष्ण के रूप में वेशभूषा, श्रीकृष्ण से संबंधित चित्रकारी के बाद शाम को 3 बजे के बाद से 7 बजे तक महिलाओं के भजन, शाम 4 से 7 बजे तक गोकुल नगर खेड़ा से श्रीकृष्ण की एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सभी प्रमुख मार्गों से होकर श्री द्वारिकाधीश मंदिर में समाप्त होगी। शाम को 7 बजे के बाद से यादव भवन में पुरुषों के मंडल द्वारा भजन पेश किये जाएंगे। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया है कि श्रीकृष्ण ने दुनिया को गीता का ज्ञान दिया था, वे केवल एक समाज के न होकर संपूर्ण मानव जाति के हैं। उनके जन्मोत्सव पर होने वाली शोभायात्रा में अवश्य शामिल हों।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 23 को निकलेगी शोभायात्रा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com