इटारसी। दादा दरबार धाम समिति भगत सिंह नगर के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। यहां आसपास के गोविन्दाओं ने शामिल होकर मटकी तोडऩे के प्रयास किये।
दादा दरबार धाम समिति भगत सिंह नगर के तत्वावधान में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में नाला मोहल्ला के अलावा आसपास के गोविंदा मटकी फोडऩे पहुंचे थे। गोविन्दाओं की टोली ने एकदूसरे के कंधे पर खड़े होकर पिरामिड बनाते हुए मटकी तोडऩे का प्रयास किया। दो खंभों पर रस्सी के बीच मटकी बांधी गयी थी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौक पर हुए इस आयोजन को देखने के लिए आसपास के सैंकड़ों श्रद्धालु जुटे थे। इस दौरान जो भी गोविन्दाओं की टोली मटकी फोडऩे का प्रयास करती, उन पर आसपास खड़े भक्त पानी की बौछार भी कर रहे थे। अंतत: एक टोली इसमें सफल हुई और मटकी तोड़ी गयी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com