श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे विस अध्यक्ष

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समीपस्थ ग्राम रैसलपुर में जारी श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन के प्रसंग में कथा वाचक पं. नीरज महाराज ने धु्रव चरित्र, भक्त प्रहृलाद व नरसिंह अवतार का वृत्तांत सुनाया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे।
कथा आयोजन संयोजक राममोहन मलैया ने बताया कि ग्राम रैसलपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा 22 मई तक चलेगी। आज कथा श्रवण करने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरण शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, संत रामजी बाबा मंदिर के महंत श्याम भैया रैसलपुर पहुंचे थे।

error: Content is protected !!