इटारसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरंतर कोरोना महामारी को लेकर समाजसेवी, धार्मिक संगठन एवं भोजन वितरण अथवा राशन वितरण करने वाले सभी सेवाभावी संगठनों का निरंतर पुष्प वर्षा से स्वागत एवं शंख घडिय़ाल और बांसुरी के साथ राष्ट्रीय धनु को प्रस्तुत करते हुए भारत माता की जयकार के साथ स्वागत कर रहा है।
सोमवार को आसफाबाद स्थित सचखंड लंगर सेवा समिति का स्वागत किया। संभाग के विभाग प्रचारक सुरेंद्र सिंह सोलंकी, जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय, विद्या भारती से विक्रम सोनी, दुर्गेश यादव, भगवान सिंह, तेज सिंह राजपूत, श्याम सोनी, देवेश यादव, महेश साहू , अनिल गेलानी, राजेश कोरी, ज्ञानेश ताम्रकार, सृजन चौरसिया आदि स्वयंसेवकों ने समिति का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय ने सचखंड लंगर समिति को धन्यवाद दिया कि समिति अति जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को दोनों समय भोजन उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं इटारसी से निकलने वाले चाहे पैदल यात्री हो या किसी वाहन से जा रहे है,ं सूचना मिलने पर ऐसे लोगों को भी चाहे रात का 1 बजे हों भोजन दिया जा रहा है। मनोज राय ने समिति के सभी सदस्यों को कहा कि यही मानव सेवा ईश्वर सेवा है। समिति की ओर से जोगेंद्र सिंह ने सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
सचखंड लंगर समिति का आरएसएस ने किया स्वागत


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
