इटारसी। शैलेन्द्र सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता नेपानगर ने जीत ली। नेपानगर सनराईजर ने केसीसी कानपुर की टीम को शुरुआत में लडख़ड़ाती पारी के बाद दो गेंद शेष रहते हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया।
गांधी मैदान पर खेली गयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नेपानगर और कानपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर केसीसी कानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 211 रन बनाए। टीम के अंकित सिंह ने 42 व उमेश द्विवेदी ने 41 रन बनाए। नेपानगर की टीम की तरफ से शेख़ जुनैद ने 3 विकेट लिए। जवाब में नेपानगर की टीम शुरुआत काफी खराब रही। नेपानगर के 2 विकेट मात्र 3 रन पर गिर गए थे। इसके बाद खेलने आये नवीन चौहान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते 152 रनों की शानदार व अद्भुत पारी खेली और नाबाद रहते अपनी को विजेता बना दिया। उनका साथ देने आये शैख़ जुनैद ने 46 रन बनाए। मैच में शानदार शानदार शतक बनाने वाले नवीन चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन आफ द सीरीज़ का पुरस्कार कानपुर के उमेश द्विवेदी को, बैस्ट बालर का पुरस्कार विजेता टीम के गेंदबाज चरणजीत सिंग वीर जी को दिया गया। मैच के एम्पायर नीरज झा व रिचर्ड डिकोस्टा थे। स्कोरिंग कार्य लोकेश वर्मा ने किया। कमेंट्री का कार्य राकेश पांडेय ने किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन जय किशोर चौधरी व आभार प्रदर्शन देवेन्द्र पाल ने किया। पुरस्कार वितरण विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री कल्पेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने खेल और संस्कृति को काफी बढ़ावा दिया है। यह प्रतियोगिता भी इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी, ऐसी उम्मद करते हैं। उन्होंने शानदार प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को बधाई दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सनराईजर नेपानगर ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com