इटारसी। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सारा देश एकसाथ है। कई संगठन इसमें अपनी पूर्ण क्षमता से सहयोग कर रहे हैं। ऐसे ही आज सनातन पंजाबी समाज इटारसी की ओर से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पीपीई किट दी गई।
समाज के सदस्यों ने अस्पताल में अधीक्षक डॉ. एके शिवानी को किट को प्रदान की। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रमोद बबेजा, संरक्षक दीपक अठोत्रा, सचिव एमएस कपूर, तरुण पोपली, अमन पोपली उपस्थित थे। समाज ने डॉ. शिवानी को यह विश्वास दिलाया कि अन्य किसी जरूरी सामान की आवश्यकता होने पर समाज को बताएं ताकि उसकी पूर्ति की जा सके।
सनातन पंजाबी समाज ने पीपीई किट दी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
