इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत थीमेटिक ड्राइव के माध्यम से आज 24 मई को नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा सभी सफाई कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शहर के मुख्य चिकित्सा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में सफाई कामगारों की जांच की गई जिसमें ब्लड जांच, यूरिन जांच, बलगम टेस्ट, शुगर टेस्ट कर स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी का परीक्षण होने के बाद जिस कर्मचारी को कुछ तकलीफ है, तो उसका पूरा इलाज अस्पताल में किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, स्वच्छता अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, दिलीप छत्रपाल एवं समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल एवं सीएमओ अक्षत बुंदेला ने जनता से अपील की है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें एवं स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने जल का सदुपयोग करने, पानी व्यर्थ न बहाने, और शहर को ग्रीन एवं क्लीन सिटी बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com