इटारसी। बिजली विभाग की ओर से न्यायालय पदेन तहसीलदार संचारण एवं संसारण वृत होशंगाबाद द्वारा बकायादारों को जो नोटिस भेजे जा रहे हैं, उनमें बकाया जमा नहीं करने पर न सिर्फ कुर्की करने का कहा जा रहा है बल्कि निर्धारित दिनांक तक बकाया राशि जमा न होने की स्थिति में ढोल बजाकर संपत्ति कुर्क करने की बात लिखी गई है।
शहर के बारहवी लाइन में एक उपभोक्ता को मिले इस तरह के नोटिस की जानकारी मिलने पर नगरपालिका में सभापति राकेश जाधव ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा किया तो हम भी विभाग का बैंड बजा देंगे।
श्री जाधव ने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा बिजली बिल बकायदारों के घर के सामने ढोल बजाने का निर्णय अमानवीय है। श्री जाधव ने कहा कि किसी का भी अपमान करने का अधिकार सरकार को नहीं है। वे इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग में करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि ढोल बजाया तो बैंड बजा देंगे। श्री जाधव ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी का बिल बकाया हो तो कानूनी प्रक्रिया करे, ना कि किसी परिवार का अपमान।