इटारसी। मेहरागांव में एक युवक ने आज शाम जहर खा लिया। जिसे बेसुध अवस्था में 100 डॉयल एफआरवी 9 के जवान तुरंत सुचना मिलने पर शासकीय अस्पताल लाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काथड़ी, थाना टिमरनी जिला हरदा निवासी रामफल पिता नाथूराम धनवारे उम्र 35 वर्ष अपनी ससुराल मेहरागांव आया था, आज शाम अचानक उसने जहर खा लिया, जिसका पता चलते ही परिजनों ने डॉयल 100 पर पुलिस को सुचना दी और डॉयल 100 ने उसे शासकीय अस्पताल लायी जहा डॉक्टर विवेक चरण दुबे ने रामफल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल होशंगाबाद रैफर कर दिया। हालांकि युवक ने जहर क्यों और किन कारणों से खाया यह अभी पता नहीं चल सका है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ससुराल आये दामाद ने खाया जहर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com