सामाजिक एनिमेटरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत सीएमसीएलडीपी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा 2016 से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया था। जिसे वर्ष 2019 में बीएसए को शासकीय मापदंडों के अनुरूप लिखित परीक्षा लेकर चयनित प्रतिभागियों को आवासीय प्रशिक्षण देते हुए मध्यप्रदेश के 23 जिलों में प्रत्येक जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों का पायलट प्रोजेक्ट के तहत सामाजिक अंकेक्षण कराया गया जो कि पूर्णता सफल साबित हुआ। परंतु अचानक वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लाक डाउन प्रारंभ हो जाने से विलेज रिसोर्स पर्सन को अभी तक कोई भी कार्य नहीं दिया गया जिससे समस्त विलेज रिसोर्स पर्सन के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। अतः समस्त विलेज रिसोर्स पर्सन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यह निवेदन किया गया है कोरोना कि इस महामारी में समस्त बीएसए अपनी सेवाएं देना चाहते हैं ताकि वे आर्थिक संकट से निजात पाते हुए देश हित में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। कोरोना लॉक डाउन के कारण अधिक सदस्य उपस्थित नहीं हुए और 3 सदस्यों द्वारा ही ज्ञापन सौंपकर कार्य प्राप्त करने हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप धर्मेंद्र शर्मा गोविंद सिंह पटेल राकेश कुशवाहा उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!