इटारसी। रेलवे ने त्योहारी सीजन की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने सिकंद्राबाद-रक्सौल-सिकंद्राबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशन ट्रेन प्रारंभ करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 07091/07092 नंबर से 7 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच चलेगी। यह भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि गाड़ी संख्या 07091 सिकन्दराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 7 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक 13 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 21:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, बुधवार को 13.40 बजे इटारसी पहुुंचकर, 14 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन, गुरुवार को 18.15 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07092 रक्सौल-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 10 जनवरी 2020 से 03 अप्रैल 2020 तक 13 ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, शनिवार को 14.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन, रविवार को 06.55 बजे सिकन्दराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 19 कोच। यह गाड़ी रास्ते में काजीपेट, रामागुंडम, मनचिरियाल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बेतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी़, सतना, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी एवं बेरगनिया स्टेषनों पर रुकेगी।