इटारसी। शहर के सिख युवाओं ने आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के नाम एक ज्ञापन एसडीएम (Satish Rai, SDM Itarsi) को सौंपकर बड़वानी में सिख समाज के ग्रंथी प्रेमसिंह चावला (Premsingh Chawla granthi) के साथ हुई मारपीट और बर्बरता की निंदा करते हुए घटना करने वाले पुलिस कर्मियों (Police) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा है कि कल बड़वानी जिले में सिख समाज के व्यक्ति के साथ अमानवीय कृत्य एवं मारपीट की गई जिससे पूरे सिख समाज में रोष है। कल प्रेम सिंह चावला ग्रंथी के साथ पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके बालों को पकड़कर अमानवीय कृत्य किया है। एएसआई सीताराम भटनागर (ASI Sitaram Bhatnagar) व प्रधान आरक्षक मोहन जमरे (Chief Constable Mohan Jamre) ने खुले रूप से बाजार क्षेत्र में मारपीट की जिससे पूरा सिख समाज (Sikh society) आक्रोशित है, इस घटना से हमारी धार्मिक भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है।
ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से निवेदन किया गया है कि इन पुलिस अधिकारियों एएसआई सीताराम भटनागर व प्रधान आरक्षक मोहन जमरे पर एफआईआर (FIR) दर्ज की जाए एवं उनकी सेवाएं समाप्त की जाएं ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार गगन सरना, सरदार बलजीत सिंह सलूजा, सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा,सरदार बेअंत सिंह बंजारा, सरदार हरनीत सिंह छाबड़ा उपस्थित थे।