इटारसी। जीटी एक्सप्रेस में आगरा से चैन्नई की यात्रा कर रहे सीआईएसएफ के जवान का ट्रॉली बैग अज्ञात ने चुरा लिया। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ट्रेनों में चोरियां रुक नहीं रही हैं। बुधवार को जीटी एक्सप्रेस में आगरा से चेन्नई जा रहे आगरा निवासी सीआईएसएफ के जवान जितेन्द्र सिंह पिता चंदन सिंह का ट्राली बैग भोपाल से बरखेड़ा के बीच चोरी हो गया। प्रधान आरक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि फरियादी बटालियन 4 कोलुम एनडीआरफ तमिलनाडु में तैनात है। उसके बैग में कपड़े तथा अन्य सामान था जिसकी कीमत करीब सात हजार रुपए है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीआईएसएफ के जवान का बैग चोरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com