इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आज दोपहर तवा नदी किनारे बने जल आवर्धन योजना के जल संयंत्र का निरीक्षण किया। यहां सफाई और मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसे जल्द पूर्ण करके पुन: जल आपूर्ति शुरु करने के निर्देश उन्होंने ठेका कंपनी को दिए हैं। सीएमओ अक्षत बुंदेला आज मेहराघाट जल संयंत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पिछले कुछ दिनों से फिल्टर प्लांट, क्लारिफ्लाकुलेटर का सफाई कार्य चल रहा है, फिलहाल शहर को पेयजल आपूर्ति धौंखेड़ा से ही की जा रही है।
इन दिनों पड़ रही गर्मी में जल संकट की स्थिति न बने, इसके लिए आज सीएमओ श्री बुंदेला ने सब इंजीनियर मुकेश जैन के साथ जलसंयंत्र का निरीक्षण किया है। उन्होंने ठेका कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि यहां फिल्टर मीडिया का काम शीघ्र पूर्ण कराएं, क्लारिफ्लाकुलेटर की सफाई कार्य तेजी से करके खत्म करें और इसमें पानी भरकर जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। श्री बुंदेला ने इंटेकवेल पहुंचकर जल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द यहां चल रहे सारे कार्य पूर्ण करके टंकियां भरने का काम प्रारंभ करने के निर्देश दिए और जलशोधन संयंत्र में लगने वाली सामग्री की खरीदी के निर्देश दिए।
सीएमओ ने सब इंजीनियर मुकेश जैन को कहा कि यहां ब्लीचिंग पावडर, क्लोरीन और अन्य जलशोधन में काम आने वाले पदार्थ पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं। उन्होंने पुरानी इटारसी में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खेड़ा से सूखा सरोवर तक शेष पाइप लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीएमओ ने किया मेहराघाट जलसंयंत्र का निरीक्षण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com