विगत 2 माह से सोशल मीडिया पर चल रहे थे कमेंट
प्रमोद गुप्ता
सारनी/पाथाखेड़ा। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम भाजपा के खिलाफ आने के बाद से स्थानीय नेताओं के खिलाफ में सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए जा रहे थे। कई लोगों ने तो कमेंट करने के अलावा अश्लील और आपत्तिजनक फोटो तक सोशल मीडिया पर नाम सहित डाल दिया है। जिसे भाजपा की स्थानीय नेताओं में शुक्रवार को आक्रोश देखा। भाजपा के नेताओं ने थाना प्रभारी विक्रम रजक से मुलाकात करके दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्र, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रंजीत सिंह, विधायक चेतराम मानेकर की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी के अलावा अश्लील फोटो भी डाली गई है जिससे भाजपा के नेताओं में आक्रोश है। भाजपा के नेताओं ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर एचएस रघुवंशी, इरफान सिद्दीकी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करके एफआईआर करने की मांग की है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को वह जिला न्यायालय में पहुंचकर इन दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला भी पंजीयन करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सोशल मीडिया पर भाजपा के नेताओं के खिलाफ अश्लील फोटो डालने वालों की शिकायत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com