इटारसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती इटारसी द्वारा इस वैश्विक महामारी के चलते पूर्व में गरीब 100 परिवारों को राशन किट बांटी जा चुकी है। सेवा भारती द्वारा सभी सेवा कार्य स्वयं सेवकों एवं समाज के सहयोग से चलाए जाते हैं। ऐसे 100 परिवार और सामने आए हैं, जिन्हें राशन की अति आवश्यकता है। जिन्हें चिन्हित किया जा चुका है और स्वयंसेवकों से चर्चा के बाद समाज के सहयोग से 100 नई किट और तैयार की गई है जो आज से उन चिन्हित लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। सेवा भारती शहर के अति गरीब असहाय जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचने का प्रयास करेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सौ किट बांट चुके, सौ और तैयार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com