पिपरिया। स्टेट हाइवे 22 पर आज एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिपरिया-बनखेड़ी रोड पर रामपुर-बांसखेड़ा के पास स्थित खिडिय़ा पुलिया पर हुए हादसे में दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। बस पिपरिया की तरफ से बारातियों को लेकर आ रही थी। पिपरिया की तरफ बस रास्ता खराब होने से ड्राइवर ने उक्त बस को रास्ते से नीचे उतार दिया। घटना में 30 लोग बाराती घायल हुए हैं जिनको पिपरिया अस्पताल तुरंत ले जाया गया है।
बताया जाता है कि बस चालक की लापरवाही से बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई। इसमें करीब 30 यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए बस चला चला था जिस कारण हादसा हुआ है।
घटना रविवार सुबह पिपरिया रेनीखेड़ा गांव के पास हुआ जब बारातियों से भरी एक बस एमपी 13, पी-1095 में करीब 50 यात्री सवार थे, बस पिपरिया के रामपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर गहरे नाले में घुस गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण एकत्र हुए और घटना की सूचना पुलिस और 108 वाहन को दी गई। घायलों को तत्काल पिपरिया के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। अस्पताल में करीब 30 मरीजों भर्ती कराया है यात्रियों में किसी के हाथ में तो किसी के पैर में चोट आई है।
बस में बैठे यात्रियों के अनुसार बस तेज रफ्तार से थी और चालक मोबाइल पर बात कर रहा था तथा एक हाथ से स्टेयरिंग संभाले था। इसी दौरान बस गड्डे में जाने से बस अनियंत्रित हो गई और फिर सड़क से उतरती हुई नाले में घुस गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्टेट हाईवे 22 पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 जख्मी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com