इटारसी। मप्र शासन उच्च शिक्षा विकास द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में, स्पिक मैके अध्याय के समन्वययक सुनील वाजपेयी के माध्यम से नृत्यांगना द्वारा कुचीपुड़ी एवं भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में नई दिल्ली से आयी नृत्यांगना सुश्री तान्या सक्सेना ने सर्वप्रथम भरत नाट्यम की पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री य नृत्य 8 प्रकार के होते हैं जिसमें दक्षिण भारत का प्रमुख भरतनाट्यम है। इसका उद्गम मंदिरों से हुआ है। द्वितीय प्रस्तुति सुश्री आयना मुखर्जी ने दी। इन्होंने कुचीपुड़ी नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की स्तुति की प्रस्तुित दी। इसके बाद छात्राओं को मंच पर बुलाकर कुचीपुड़ी नृत्य में भूमि प्रणाम की बारीकियां समझाकर उनसे नृत्य का अभ्यास कराया, साथ ही छात्राओं को नृत्य कला के माध्यम से रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। डॉ. श्रीराम निवारिया ने आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, आनंद कुमार पारोचे, डॉ. संजय आर्य, शिरीष परसाई, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. आशुतोष मालवीय, सोमेश राठौर, राजेश कुशवाह, हेमंत गोहिया, कामधेनु पटोदिया, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय, सरिता मेहरा, सुषमा चौरसिया, प्रियंका भट्ट, पूनम राय, तरूणा तिवारी, पुष्पा दवंडे, पूनम साहू एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

स्पिक मैके अध्याय द्वारा नृत्य की प्रस्तुति
For Feedback - info[@]narmadanchal.com