इटारसी। नगर पालिका का स्वच्छता विभाग निरंतर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहा है। मंगलवार को भारत टॉकीज से बड़ा मंदिर, फल बाजार, पटवा लाइन, जयस्तंभ चौक आदि समस्त दुकानदारों को समझाइश दी गई कि आप दो डस्टबिन का उपयोग करें।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिका परिषद का सहयोग अवश्य करें एवं जिस दुकानों पर गंदगी दिखाई दे उस दुकानदार को स्वच्छता की समझाइश दी गई कि आप स्वच्छता में सहयोग करें और डस्टबिन का उपयोग अवश्य करें नहीं तो आपके चालानी कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता का अमला दुकानदारों को समझाईश दे रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन 2016 के तहत शहर में प्लास्टिक प्रतिबंधित है। जो दुकानदार प्लास्टिक उपयोग करते पाए गए उन्हें फाइन लगाया गया और लगभग 4 से 5 किलो पॉलिथीन जप्त की गई। समझाईश दी गई कि गंदगी से अनेक प्रकार की घातक बीमारियां जन्म लेती हैं। इस दौरान हेल्थ ऑफिसर एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, उपयंत्री आशीष देशभतार, कमलकांत, भगवती, जगदीश पटेल उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वच्छता रखने दुकानदारों को दी सलाह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com